जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए जिन छात्रों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें चार सितंबर तक मौका दिया गया है। सोमवार को पोर्टल बंद हो जाएगा।
दूसरी ओपेन मेरिट में शामिल होने के लिए शनिवार को एडेड कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र ऑफर लेटर जमा कराने पहुंचे। साइबर कैफे पर भी नए रजिस्ट्रेशन कराने और लेटर निकलवाने के लिए भीड़ लगी रही। हालांकि सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में छात्र कम संख्या में पहुंचे। जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन के लिए पंजीकरण नहीं कराया था। सीसीएसयू ने उन्हें चार सितंबर तक का समय दिया है।
रजिस्ट्रेशन कराने का आज अंतिम दिन है। मंगलवार तक दूसरी मेरिट में शामिल होने के लिए छात्र ऑफर लेटर जमा करा सकेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश चल रहे हैं। सैकड़ों छात्र ऐसे थे, जिन्होंने डीयू या अन्य विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीसीएसयू में पंजीकरण ही नहीं कराया।
इन छात्रों को मन पसंद जगह प्रवेश नहीं मिल सका, ऐसे में वह प्रवेश से वंचित रह गए। ऐसे छात्रों को अब सीसीएसयू ने मौका दिया है। चार सितंबर तक पोर्टल खोला गया है। जिस पर पंजीकरण किया जा सकेगा। वहीं, दूसरी मेरिट छह सितंबर को कॉलेजों में चस्पा हो जाएगी। इसके लिए पांच सितंबर तक ऑफर लेटर जमा कराए जाने का समय रखा गया है। जिसके आधार पर ही वरियता सूची बनेगी। प्रवेश के लिए छह सितंबर को दूसरी ओपेन मेरिट कॉलेजों में चस्पा की जाएगी। इसी दिन से एडमिशन भी शुरू होंगे, जो 9 सितंबर तक जारी रहेंगे।