जनपद हापुड़ में कृषि यंत्रों पर छूट के लिए पंजीकरण का आज अंतिम दिन है किसान आज पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ई लॉटरी से किसानों का चयन कर, उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाएगा।
कृषि यंत्रों पर 25 से 50 फीसदी तक छूट पाने के लिए किसान बृहस्पतिवार तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कृषि में आधुनिक मशीनों को बढ़ावा देने और जिले के 90 हजार किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए कृषि यांत्रिकीकरण योजना की शुरुआत की गई है। इसके तहत दस हजार रुपये से अधिक कीमत के कृषि यंत्र खरीदने पर किसानों को 25 से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान मिलेगा। हालांकि फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के लिए सिर्फ एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के किसान पात्र होंगे।
पोर्टल में आवेदन के बाद किसानों का ई लॉटरी के जरिए चयन किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले किसानों को एक टोकन मिलेगा। जिसके बाद वह कृषि यंत्र खरीद कर उसके दस्तावेज कृषि भवन कार्यालय में जमा करेंगे। विभाग किसानों को सत्यापन कराएगा।