जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य उद्योग मेला का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग पहुंचकर अपना पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निर्देश पर प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत 15 दिसम्बर को कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी के परिसर में उद्योग मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें सूक्ष्म उद्योग स्थापित करने एवं इससे सम्बन्धित रोजगार सृजन हेतु महत्वपूर्ण जैसे- पंजीकरण, बैंक से ऋण प्राप्त करना, उद्योग स्थापना इत्यादि उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा जानकारी दी जायेगी।
साथ ही साथ युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाने एवं स्वरोजगार की तरफ प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता, सब्सिडी के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दी जायेगी।
जिला उद्यान अधिकारी डा० हरित कुमार ने बताया कि युवाओं को स्वाबलंबी एवं उद्यमी बनाने हेतु उद्यान विभाग द्वारा संचालित यह योजना उनके लिए कारगर सिद्ध होगी
इसलिए अधिक से अधिक संख्या में कृषक और उद्यमी उद्यान विभाग, हापुड़ के परिसर में प्रस्तावित उद्योग मेला, रोजगार मेला में प्रतिभाग कर अपना पंजीकरण करायें और लाभ उठा सकते हैं।