जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर सात से जुड़े इलाकों में पांच मोहल्लों की बिजली आज छह घंटे गुल रहेगी। इस क्षेत्र में जर्जर लाइन बदलने का कार्य होगा।
रिवँप योजना से जिले में कार्य हो रहा है। इसी क्रम में दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर सात से जुड़े इलाकों में बुधवार को सुबह दस से दो बजे तक सप्लाई नहीं मिलेगी। मोहल्ला न्यू आलोक, मधुबन कॉलोनी, इंद्रानगर, गणेशपुरा, अशोक कॉलोनी में तार बदलने का कार्य होगा।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि इन क्षेत्रों की सप्लाई सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बाधित रहेगी, ऐसे में पहले ही जरूरी कार्य निपटा लें।