हापुड़ जिले में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है। जिसके बाद कई प्रकार की पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इसका उल्लंघन करने पर ग्रैप और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, एनजीटी के नियमों के तहत कार्यवाही होगी।
सर्दियों की दस्तक के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगता है। मौसम में बदलाव के साथ ही वातावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा। सुबह और रात में गुलाबी ठंड के साथ ही धुंध भी बढ़ेगी। दशहरे के बाद से धुंध का असर दिखना शुरू हो जाएगा। इससे पहले ही लगातार बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनसीआर में ग्रैप को लागू कर दिया है। इसके तहत खुले में कूड़ा जलाने पर नगर पालिका 25 हजार तक जुर्माना वसूलेगी।
खुले में निर्माण सामग्री डालने और धूल उड़ाने पर भी कार्यवाही होगी। इसलिए निर्माण कार्यों वाले स्थानों पर नियमों का पालन करना होगा। निर्माण वाले स्थानों पर हरा जालीदार कपड़ा डालना होगा। जहां ट्रेफिक ज्यादा होता है। वहां ट्रेफिक पुलिस की तैनाती ज्यादा होगी, जिससे की सड़कों पर जाम ना लगे।