हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहे पर सड़क पर फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने की नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की गई है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र देकर अतरपुरा चौराहे पर दुकान लगाकर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता संजय ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अतरपुरा चौराहे पर अतिक्रमणकारियो कार्यों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिस कारण वहां से गुजरने वाले वाहनों के आवगमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं और नगर में आने वाले नागरिकों को जाम में घंटों घंटों तक फसकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा जाम लगने से प्रतिदिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं।
आरोप है कि सड़क पर अतिक्रमणकारियो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिस कारण सड़क सिकुड़ कर संकरी हो गई है। शिकायतकर्ता ने दबंगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं देने से अतिक्रमण कर्ताओं पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं हो पाती।
जिसके चलते अतिक्रमणकारियो के हौंसले बुलंद है और वे रोकटोक सड़कों व फुटपाथ पर कब्जा करते ही जा रहे हैं। अब हालात ये है कि सड़कें सिकुड़ कर संकरी हो गई हैं। शिकायतकर्ता ने जल्द से जल्द प्रशासन से अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की है।