हापुड़ में शहर के कई इलाकों में खुले नाले नागरिकों के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं। खुले नालों में गिरकर होने वाले हादसों को रोकने के लिए 25 करोड़ से इन्हें ढका जाएगा। हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में करीब 16 किलोमीटर क्षेत्र के नालों को ढकने का कार्य किया जाएगा। नालों को ढकने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है।
शहर के सभी प्रमुख बड़े नाले खुले हुए हैं। इनके कवर न होने के कारण आए दिन कोई न कोई हादसा होता है। हालांकि, दुकानदारों ने लोहे के जाल व लकड़ी के बांस लगाकर नालों को कवर किया हुआ है लेकिन, इसके कारण नालों के ऊपर अतिक्रमण हो गया है। नगर के प्रमुख बाजार गोल मार्केट, रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, गढ़ रोड, मेरठ रोड और बुलंदशहर रोड पर सभी जगह यह हाल देखने को मिलता है, लेकिन बहुत सी जगहों पर दुकानें समाप्त होने के बाद नाले खुले हुए हैं। इस कारण हादसे होते हैं।
यहां तक कि कुछ जगहों पर लोहे के जाल भी टूटे हुए हैं। ऐसे में रास्ते में चलने व बारिश के दौरान खुले नालों में गिरकर कई लोग घायल हो गए हैं। इसी को देखते हुए रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, गढ़ रोड फ्लाईओवर से लेकर दिल्ली रोड पर पालिका की सीमा तक, बुलंदशहर रोड पर पालिका की सीमा तक और मेरठ रोड व स्वर्ग आश्रम रोड पर पालिका की सीमा तक नालों को कवर करने की योजना है। इसकी डीपीआर बनाकर शासन को भेजी गई है। शहर के सभी प्रमुख नालों को आरसीसी से कवर कराया जाएगा, जिससे हादसों को रोका जा सके।