जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग और ज्ञान मंडी आईएएस अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन हुआ।
सेमिनार में कॉलेज के प्राचार्य नवीन चंद्र छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। संचालक डॉ. ऋतु सिंह ने कहा कि इस तरह की सेमिनार से छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का आत्मबल भी मिलता है।
सेमिनार में छात्रों को प्रशासनिक सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने के टिप्स दिए। साथ ही उनकी अभियोग्यता परीक्षा भी लिया गया। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को आईएएस/पीसीएस की तैयारी कराने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर प्रो. संजय भारद्वाज, प्रो. एसके सिंधु, डॉ. लक्ष्मण सिंह गीतम,डॉ. दीपक कुमार, शिवकुमार डॉ. गजाला परवीन का सहयोग रहा। डॉ.नीनू अग्रवाल, डॉ.स्वागता बसु मौजूद रहे।