जनपद हापुड़ में एक अक्तूबर को रेलवे की नई समयसारिणी प्रस्तावित है। लेकिन सहारनपुर से लखनऊ के रास्ते प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का समय बदलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
प्रत्येक वर्ष एक अक्तूबर को रेलवे की नई समयसारिणी की घोषणा की जाती है। हापुड़ में नई समयसारिणी में यात्रियों को संपर्कक्रांति, जनसाधारण, श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की उम्मीद जगी है। लेकिन सहारनपुर से प्रयागराज को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस का संचालन वर्तमान समय से करीब चार घंटे पूर्व की उम्मीद है। फिलहाल नौचंदी एक्सप्रेस हापुड़ जंक्शन पर रात्रि 8.40 बजे पहुंचने का समय है।
स्थानीय स्टेशन से काफी संख्या में लखनऊ के लिए यात्री सफर करते हैं तो रातभर यात्रा के बाद सुबह पांच बजे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाते हैं। लेकिन नई समयसारिणी के अनुसार नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन का हापुड़ पहुंचने का समय शाम करीब पांच बजे होगा, जिससे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर डेढ़ बजे पहुंच जाएगी।
नौचंदी एक्सप्रेस का समय बदलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों को रात स्टेशन पर गुजारनी पड़ेगी या फिर होटल, धर्मशाला, सराय में ठहरने से लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी। यात्रियों की मांग है कि ट्रेन के संचालन में बदलाव न किया जाए और वर्तमान समय के अनुसार की संचालन किया जाए।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि नई समय सारिणी में नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल कोई लिखित सूचना नहीं है, रेलवे के आदेश के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।