हापुड़ / पिलखुवा। जगह जगह शहर में आए दिन साइबर क्राइम हो रहे हैं। पुलिस की तमाम जनजागरुकता के बावजूद शातिर किस न किसी घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। साइबर अपराध के माध्यम से शातिरों द्वारा महिला से ठगी की वारदात सामने आई है। पीड़िता महिला ने थाने पर शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा, पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
महिला के बैंक खाता से एक लाख 22 हजार रुपये निकाल लिए। शातिरों ने महिला को बातों के जाल में फंसाकर ओटीपी लेकर उक्त धनराशि चार बार में खाता से निकाली थी।
मोहल्ला मंडी निवासी अलका महेश्वरी ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बैंक खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पिलखुवा में है, शातिरों ने 31 मार्च 2023 से एक जनवरी 2024 की रात अपरिचित से कॉल कर और गलती से ओटीपी की जानकारी लेकर चार बार में 4998, 10000, 99867 और 7100 रुपये निकाल लिए है।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि महिला की तहरीर पर शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। जल्द की शातिरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।