हापुड़। आज के समय देखा जा रहा है ही आम इंसान को ठगने के लिए ठगी करने के लिए किसी हथियार की जरूरत नहीं पड़ती। जिसका जीता जागता सबूत हापुड़ की मंडी में देखने को मिला। जहां ठगी की घटना ये हुई कि एक महिला नौकरी कर वापस घर लौट रही थी। जिसको 3 ठग मिले और महिला को ठगो ने देवनंदनी अस्पताल के पास रोककर अपनी बातों में लगाकर महिला को डराते हुए बताया कि तुम्हारी ग्रह दशा बहुत खतरनाक चल रही, जिसकी वजह से तुम्हारे घर में ग्रहों का साया मंडरा रहा है। इतना सुनते ही महिला डर गई और ठगो की बातों में आने लगी।
ठगो द्वारा महिला को गृह दोष को लेकर भ्रमित कर दिया गया, ठगो ने महिला को डराते हुए कहा कि तुम्हारे ग्रह दोष का निवारण हो सकता है अगर तुम्हारे पास कोई सोने का आभूषण हो तो अगर तुम सोने का कोई भी आभूषण देती हो तो हम तुम्हारे ग्रह दोष को खत्म कर देंगे। जिससे तुम्हें घर की सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगी।
महिला ने बिना सोचे समझे अपने घर के ग्रह दोष खत्म करने के लिए ठगों की बात मान ली और ठगो को अपने सोने के कुंडल उतर कर ठगो को सौंप दिए। सोने के कुंडल लेते ही ठग नो दो ग्यारह हो गए और महिला देखती की देखती रह गई। महिला के पति ने सभी कहानी सुनकर पुलिस में शिकायती पत्र दिया। जिसमें हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।