जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली पुलिस ने युवती को लेकर नशे की हालत में घूम रहे एक तथाकथित पत्रकार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
युवा पहले शौक-शौक में नशा करते है लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसके आदी हो रहे है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान खादर क्षेत्र के जंगल में कुछ युवकों को एक युवती के साथ नशे की हालत में घूमने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर तीन युवक और एक युवती को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों में बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छपकौली निवासी मनोज रोहिला शराब के नशे में थे, जबकि उनके साथ मिली युवती भी नशे की हालत में थी। पुलिस ने दोनों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। वहीं, मनोज और तथाकथित पत्रकार चांद निवासी गढ़ समेत कुल चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।