जनपद हापुड़ के धौलाना में सोमवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी के फेज वन में संचालित कृष्णा ऑर्गेनिक फैक्टरी में बड़ा हादसा हुआ। अधिक प्रेशर और तापमान के कारण बॉयलर के वाल्व में लीकेज हो गया। इस हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
फैक्टरी के कर्मचारियों के अनुसार यूपीएसआईडीसी चौकी अंतर्गत फेज वन, 99, 100 में संचालित कृष्णा ऑर्गेनिक में काम करने के दौरान बॉयलर का वाल्व लीक हो गया। जिसके चलते प्रेशर से निकलने वाले पानी और गैस के दबाव के कारण मजदूरों में भगदड़ मच गई। मजदूरों के अनुसार वाल्व लीक होने से स्थिति अनियंत्रित हो गई।
जैसे ही बॉयलर के प्लेटफार्म से कूद कर जाने लगे तो तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दूसरे मजदूरों ने हादसे की सूचना कंपनी प्रबंधन को दी। आनन-फानन में मजदूरों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में दो मजदूरों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल मजदूर किरण पाल पुत्र स्वराज जाटव, निवासी हरसिंहपुर थाना हाफिजपुर, ऋषिपाल शर्मा निवासी दादरी गौतमबुद्धनगर व पंकज पुत्र बीरपाल मौर्या निवासी गांव पिपरी जनपद शाहजहांपुर बताए गए हैं।
दोपहर बाद फैक्टरी में नायब तहसीलदार अमर पाल सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र समेत अन्य विभागीय अधिकारी जांच करने पहुंचे। कंपनी संचालक व प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि अभी तक मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
वहीं, कंपनी संचालक व प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बता दें कि गत वर्ष सेंट्रा मैक्स प्राइवेट लि. में बॉयलर फटने से कुछ मजदूर घायल हो गए थे। इसमें राजा हेमब्रहम नाम के मजदूर की मौत हो गई थी।