जनपद हापुड़ के पिलखुवा में धोखाधड़ी कर मसालों की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मसाले और मिनी ट्रक बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने गत 18 फरवरी को दिल्ली के बदरपुर स्थित मसाले की कंपनी के गोदाम पर व्यापारी बनकर फोन के माध्यम से 780 किलोग्राम हल्दी, 480 किलो ग्राम मिर्च, 480 किलोग्राम धनिया, 60 किलो ग्राम गर्म मसाला और 50 किलोग्राम चाट मसाले का ऑर्डर दिया था। गोदाम संचालक ने गाड़ी में मसाले भरकर दिए। जिसके बाद गाड़ी को हापुड़ के लिए रवाना कर दिया।
आरोपियों ने टोल प्लाजा से मसाले लेने और रुपये देने की बात कहीं। कुछ देर बाद टोल प्लाजा पर पहुंचे आरोपियों ने मसाले अपनी साथ लेकर आए मिनी ट्रक में लाद लिए। बाद में जब रुपये देने की बारी आयी दोनों शातिर आरोपी चकमा देकर फरार हो गए।
दिल्ली निवासी गोदाम स्वामी ब्रहमदत्त चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मसलों की धोखाधड़ी कर भागे तीनो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मसाले और मिनी ट्रक बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडेय- ने बताया कि सूचना पर नई सब्जी मंडी के पास से हापुड़ के चंद्रलोक कॉलानी निवासी राजकुमार, गाजियाबाद के संजय नगर सेक्टर- 23 निवासी राहुल सिंघल और पिलखुवा सर्वोदयनगर निवासी जाहिद को गिरफ्तार किया।