जनपद हापुड़ में बारिश के कारण जगह-जगह रेलवे लाइन पर हुए जलभराव से ट्रेनों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है शुक्रवार को भी पूरनगिरी, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेन निरस्त रहीं। जबकि अन्य कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी l
बारिश की वजह से भारत में रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है। इस वजह से रेलवे को काफी ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है। कुछ ट्रेनों को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा है। अधिकतर इलाकों में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश हुई है। इसके बाद रेल की पटरियों पर पानी बार गया है। जिस कारण ट्रेनें निरस्त हो रही है।
रेलवे लाइन पर पानी भरने से ट्रेनों के संचालन पर काफी असर पड़ रहा है। अंबाला रेल मंडल में रेलवे लाइन पर पानी भरने से इस मार्ग की दर्जनों ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है। दिल्ली में भी यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा है, जिससे इस मार्ग पर भी ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने लगा है।
जिसके चलते शुक्रवार को दिल्ली से मुरादाबाद के बीच चलने वाली मुरादाबाद एक्सप्रेस रद्द रही। वहीं टनकपुर से पुरानी दिल्ली जाने वाली पूरनगिरी जनशताब्दी व कोटद्वारा से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी रद्द कर दिया है।