तीन हजार करोड़ का टूरिज्म में ब्रजघाट तीर्थ नगरी में किया जाएगा निवेश, तीर्थनगरी में बहेगी विकास की गंगा
हापुड़। तीन हजार करोड़ का निवेश टूरिज्म में ब्रजघाट तीर्थ नगरी में किया जाएगा। जिसके चलते ब्रजघाट-गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी में विकास की गंगा बहेगी।
2003 में तत्कालीन प्रदेश सरकार ने हरिद्वार के उत्तराखंड राज्य में जाने के बाद यूपी का हरिद्वार गढ़मुक्तेश्वर को घोषित कर दिया था। लालजी टंडन नगर विकास मंत्री होते हुए गढ़ आए थे, जिन्होंने गढ़ के विकास का जिम्मा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को दिया था।
हजारों करोड़ की योजनाओं का खाका तैयार करते हुए पर्यटन विभाग के राही होटल में बैठक की थी। हवाई सर्वे होने के बाद तीर्थनगरी का विकास हरिद्वार की तरह करने का वादा किया था। लेकिन सरकार बदली तो फिर हरिद्वार की तरह बनने का तीर्थनगरी इंतजार करती रही।
2017 में भाजपा की फिर से सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री जुलाई की 5 तारीख को ब्रजघाट आए थे। जिन्होंने गढ़ को यूपी का हरिद्वार घोषित किया था। जिसमें अब यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स को लेकर उद्यमियों ने तीर्थनगरी में टूरिज्म पर करीब 3 हजार करोड़ निवेशकरने पर सहमति दी। जिससे तीर्थनगरी संवर जाएगी।