हापुड़ के लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले के तीन मुख्य मार्गों का नवीनीकरण कराया जाएगा। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बनने वाले इन मागों के निर्माण पर 1.52 करोड़ रुपये खर्च होंगे। निर्माण शुरू कराने के लिए शासन ने 66 लाख की धनराशि जारी कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राज्य सड़क निधि से जिले के अन्य जिला मार्ग एवं ग्रामीण मार्गों का निर्माण होना है, इसमें उन मागों को शामिल किया गया है। जिन पर वाहनों का संचालन तो अधिक होता है, लेकिन मार्ग अधिक टूटे हैं। इस कारण वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है।
कई बार रात्रि में सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इस कारण लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं। इसको देखते हुए कई बार ग्रामीण निर्माण की मांग कर चुके हैं। इन मागों से 10 से अधिक गांव आपस में भी जुड़े हुए हैं। लोगों की परेशानी को देखते हुए अब इन मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद लोगो को राहत मिलेगी।
जिन मागों का नवीनीकरण होगा, उसमें गढ़-अब्दुल्लापुर-भगवंतपुर का निर्माण 54.34 लाख से होगा, इसमें 23.63 लाख जारी हुए हैं। इसके अलावा बहादुरगढ़-पसवाड़ा मार्ग का निर्माण 42.70 लाख से होगा, इसमें 18.57 लाख जारी हुए हैं। आलमनगर रजवाहे से शेरपुर मार्ग का निर्माण 54.96 लाख रुपये से होगा, इसमें 23.90 लाख रुपये जारी हुए हैं। मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।