हापुड़ में गर्मियों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए मरम्मत कार्य के चलते उपखंड क्षेत्र तृतीय के तीन बिजलीघर बृहस्पतिवार को चार घंटे तक बंद रहेंगे। जिस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ेगी। सुबह 11 बजे से पहले ही इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काम निपटाना होगा।
स्वर्ग आश्रम रोड से पोषित ग्रीन पार्क कॉलोनी, पन्नापुरी, शक्तिनगर, इंद्रलोक, केशवनगर, अर्जुननगर, त्यागीनगर, देवलोक, प्रभा विहार को सप्लाई मिलती है। साथ ही वझीलपुर बिजलीघर से दोयमी, धनौरा, वझीलपुर, खडखड़ी, रजपुरा, सूदना, मुरादपुर, निजामसर, असरा और लालपुर बिजलीघर से जुड़े गांव लालपुर, सुल्तानपुर, छपकौली, हसनपुर, काठीखेड़ा, सलाई, गोंदी की सप्लाई सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। जिससे हजारों घरों को बिजली नहीं मिल सकेगी।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि आगामी गर्मियों में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। तीनों बिजलीघर से जुड़े मोहल्लों में चार घंटे सप्लाई बाधित रहेगी।