जनपद हापुड़ सिम्भावली के ब्रहमगढ़ी स्थित माईनर की पटरी पर साइकिल तथा बाइक की भिडंत में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गए।
सिम्भावली थाना क्षेत्र स्थित ब्रहमगढ़ी के पीछे माईनर के सहारे भोवापुर सहित कई गांवों को रास्ता जाता है। शुक्रवार की शाम गढ़ के गांव झड़ीना निवासी लखिया, पड़ौसी पुष्पेन्द्र तथा राशिद बाइक पर सवार होकर सिम्भावली से वापस अपने गांव जा रहे थे।
जैसे ही वह ब्रहमगढ़ी के पीछे माईनर के सहारे भोवापुर वाले रास्ते पर पहुंचे तो आगे चल रहा साइकिल सवार एक व्यक्ति अचानक मुड़ गया।
जिसको बचाने के चक्कर में बाइक पर सवार तीनों लोग सड़क पर घिसटती हुए माईनर में जा गिरे। बाइक से निकले पेट्रोल ने किसी तरह अचानक आग पकड़ ली। जिससे तीनों लोग बाइक के नीचे दबकर आग की चपेट में आ गए।
इस बीच वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह तीनों को बाइक के नीचे से निकाला तथा पुलिस को सूचना दी। इस बीच बाइक सवार पुष्पेन्द्र तथा लखिया दोनों गंभीर रुप से झुलस गए, वहीं राशिद भी चोट लगने से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पुष्पेन्द्र तथा लखिया को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।