जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली की किल्लत से निजात दिलाने के लिए ऊर्जा निगम नए बिजलीघरों का निर्माण करा रहा है। पिलखुवा में भी तीन नए बिजलीघरों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन की स्वीकृति के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
डिवीजन के अंतर्गत 18 बिजलीघर हैं। सभी बिजलीघरों के अंतर्गत आने वाले जर्जर तार, खंभे और खुले तारों के स्थान पर केबल लगाने का कार्य भारत सरकार की रिवँप योजना के तहत किए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजनेस प्लान के अंतर्गत नये ट्रांसफार्मर लगाने, ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, बिजलीघरों में लगने वाले वीसीबी मशीन और जर्जर तार एवं खंभे बदले वाले का कार्य किया जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों ने इसी योजना के तहत छिजारसी, मसूरी-द्वितीय एवं उबारपुर- द्वितीय नये बिजली घर बनने की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है। जिसको जल्द मंजूरी मिलने की संभावना है। रिवँप और बिजनेस प्लान के अंतर्गत बड़ी तेजी से कार्य कराए जा रहे है। डिवीजन के अंतर्गत अब तक 132 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराई जा चुकी है। शहर से लेकर गांव तक 50 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने है।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि गर्मी का मौसम आने से पहले जर्जर तार एवं खंभों को दुरूस्त करा दिया जाएगा। इस बार उपभोक्ता को बिजली की किल्लत नहीं होगी। इसके लिए उबारपुर-2, छिजारसी और मसूरी-2 नाम से नए बिजली घर बनाने की डीपीआर शासन को भेजी गई है, और जल्द ही स्वीकृति होकर आने आने की संभावना है।