हापुड़ जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बुखार के मरीजों की एलाइजा जांच में तीन मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 66 पहुंच गई है। 25 स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लार्वा नष्ट कराया।
डीएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि डेंगू के 13 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में डेंगू के मरीजों की कुल संख्या 66 हो गई है। बुखार से पीड़ित 22 लोगों के सैंपल जुटाए गए थे। इसमें बदनौली, पटना मुरादपुर में तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन मरीजों के घरों के आस पास लार्वा भी खोजा गया। मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दवाओं से मरीजों को आराम मिला है।