जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र में बुधवार की रात गांव सालापुर में एक मकान के बाहर तेंदुए को अपने कुनबे के साथ घूमने का दावा किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल की गई वीडियो में एक घर के बाहर तीन तेंदुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इसके चलते दहशत और बढ़ गई है।
25 अप्रैल की दोपहर को गांव चित्तौड़ा के जंगल में खेत पर काम करने वाले तीन किसानों को हमला कर घायल करने वाले तेंदुए को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। वन विभाग की टीम दिन और रात अलग-अलग शिफ्ट में तेंदुए को तलाश करने में जुटी है। इसके बाद भी कोई कामयाबी नहीं मिलने से ग्रामीणों दहशत व्याप्त है। अब बुधवार की रात को गांव सालारपुर की आबादी में तेंदुए के घूमने की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल की गई है। इसमें एक मकान के बाहर एक साथ तीन तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। जंगल में लगातार घूम रहे तेंदुए लोगों के लिए दहशत का कारण बने हुए हैं,
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल में गेहूं की कटाई हो गई है, अब धान समेत अन्य फसलों के बुआई का समय आ गया है। ऐसे में किसानों का खेतों पर काम होना है। तेंदुए नहीं पकड़े जाने से काफी परेशानी होगी। वन विभाग को ठोस कदम उठाने चाहिए। लोगो में तेंदुए को लेकर दहशत व्याप्त है।
वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, हो सकता है कि वीडियो किसी अन्य स्थान की हो। तेंदुए को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। वहीं किसानों और ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है। ताकि हादसों को रोका जा सके। संभवतः जल्द ही तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा।