जनपद हापुड़ सिंभावली गांव बैठ निवासी अमजद को दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये हड़ने का मामल सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अमजद ने तहरीर में बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नंगला निवासी एक युवक काफी समय से सिंभावली में हरोड़ा मोड़ पर एक किराए का मकान लेकर रह रहा है। करीब तीन साल पहले उसकी मुलाकात आरोपी और उसके बहनोई से हुई थी। युवक ने उसे बताया कि वह बेरोजगार युवाओं को दुबई भेजकर नौकरी दिलाने का काम करते हैं। जिसके लिए आरोपी ने उसे चार लाख रुपये का खर्चा बताया। लालच में वह आरोपी के झांसे में आ गया।
जिसके बाद उसने आरोपी युवक को एक लाख 70 हजार रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपी ने टिकट, वीजा समेत अन्य दस्तावेजों के लिए एक लाख 47 हजार रुपये मांगे। वह भी उसने आरोपी के बैंक खाते में डलवा दिए। लेकिन आज तक भी उसे नौकरी नहीं मिली है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।