जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दीपदान पर्व पर बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे से ही राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगा पुल, मेला मार्ग व अन्य संपर्क मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसकर श्रद्धालुओं को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
वर्ष भर में दिवंगत हुए परिजनों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान का महत्व गढ़ खादर में कच्चे घाटों पर ही माना जाता है। दोपहर से ही मेला रोड पर नक्का कुआं मंदिर से लेकर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्थल और राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव बढने लगा।
वहीं इस दौरान हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी थमी नजर आई। करीब चार बजे गंगा पुल पर जाम की स्थिति बननी शुरू हुई, जिसके कुछ ही देर में पुल के दोनों तरफ करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। कई किलोमीटर जाम के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वाहनों की रफ्तार पर मानो ब्रेक लग गया हो।
वीआईपी मार्ग खाली दिखाई पड़ रहा है। सिर्फ वीआईपी लोगों के वाहनों को निकाला जा रहा है। शाहपुर रोड से मेरठ रोड की तरफ, गंगा मंदिर रोड से नेशनल हाईवे की तरफ और मीरा रेती से भी हाईवे की तरफ भेजा गया। दिल्ली, बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहनों को मेरठ की तरफ से मेले में प्रवेश दिया।