जनपद हापुड़ के पिलखुवा धौलाना में लगभग 80 एकड़ में तीन औद्योगिक पार्कों बनेंगे। पार्कों के निर्माण के लिए अब तक तीन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जल्द ही पार्क को विकसित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में तीन निजी औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया जाना है। पार्कों में आवंटित सभी भूखंड उद्योगों के लिए होंगे।
धौलाना तहसील अंतर्गत यूपीएसआईडीसी और ककराना गांव में लगभग 80 एकड़ भूमि में तीन निजी औद्योगिक पार्कों का जल्द निर्माण शुरू होगा। पार्कों के निर्माण के लिए अब तक तीन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यह पार्क औद्योगिक इकाइयों के लिए ही होंगे।
जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त शैलेंद्र सिंह ने बताया कि यूपीएसआईडीसी के फेस एक के पास 30 एकड़ भूमि में राधा आनंद एवं 25 एकड़ में विजय ऑटो और धौलाना ककराना मार्ग पर 25 एकड़ भूमि में पीडी इन्फ्राटेक नाम से निजी पार्क विकसित किए जा रहे हैं। जल्द ही पार्क विकसित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
निजी औद्योगिक पार्कों का निर्माण होने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इससे बेरोजगारी खत्म होगी और युवाओं को रोजगार मिलेगा। निजी औद्योगिक पार्क के सभी भूखंड उद्योगों के लिए होंगे। राधा आनंद पार्क में 40 भूखंड, पीडी इन्फ्राटेक और विजय ऑटो में 30 से 35 तक भूखंड बनाए जाएंगे।