हापुड़ नगर के मोहल्ला गणेशपुरा से बाजार सामान खरीदने गई तीन युवतियों के लापता होने का मामला सामने आया है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई युवतियों को काफी तलाशने पर उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गणेशपुरा निवासी आलोक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी शादीशुदा 22 वर्षीय बहन शिवानी, पड़ोस में रहने वाली राधिका और मोनी उर्फ मनु 14 अगस्त को बाजार में खरीदारी करने के लिए घर से गई थी लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी।
परिजनों ने पहले सोचा की शायद बाजार में देर लग गई होगी, लेकिन शाम तक वापस न लौटने पर परिजन घबरा गए और काफी देर बाद ना लौटने पर उनके मिलने के संभावित स्थानों पर काफी तलाश की लेकिन युवतियों का कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही युवतियों को बरामद कर लिया जाएगा।