जनपद हापुड़ के सिंभावली में बिना नंबर प्लेट के डंपर बेधड़क होकर फर्राटा भर रहे हैं। एआरटीओ ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे तीन डंपर वाहनों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया है।
एआरटीओ रमेश कुमार चौबे ने बताया कि वह बुधवार की रात क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सिंभावली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बिना नंबर प्लेट लगाए तीन डंपरों को मिट्टी भरकर ले जाते हुए देखा। जिन्हें रोक कर चालकों से उनके दस्तावेज और नंबर प्लेट के बारे में जानकारी की।
चालकों ने बताया कि वाहनों की नंबर प्लेट अभी तक नहीं बन सकी है। इसको लेकर एआरटीओ ने तीनों ही वाहनों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर सीज कर थाने पर खड़ा कर दिया है।