हापुड़ में हापुड़ की रामपुर रोड पर बिजली घर के पास स्थित मुर्गी दाना बनाने वाली फैक्ट्री में किसानों को अनुदान पर मिलने वाला यूरिया पकड़ा गया है। मुर्गी दाना फैक्टरी में मिला यूरिया तीन कंपनियों का था। कंपनियों को नोटिस जारी कर यूरिया के संबंध में जानकारी मांगी गई है। साथ ही गोदाम में मिले यूरिया के तीन नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। अपर जिला कृषि अधिकारी की तहरीर पर दो नामजद व एक फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मुर्गी दाना फैक्टरी में करीब 1400 यूरिया के कट्टे पाए गए, जो फसलों में प्रयोग होने वाला अनुदानित यूरिया था। तहरीर में अपर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि गोदाम में मिला यूरिया यारा फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड, इंडोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड कंपनी का था।
लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में यूरिया का आवंटन फैक्टरी को कैसे कर दिया गया, इसकी जानकारी के लिए विभाग की ओर से तीनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही पुलिस भी अपनी जांच कर रही है। तहरीर पर पुलिस ने छोटे पुत्र खलील निवासी नाहल गाजियाबाद, तंजीम पुत्र भूरे निवासी पुरानी चुंगी हापुड़ और स्टेंडर्ड फ्रूट प्रोटीन प्रोडक्ट सिकंदरगेट के नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीओ वरूण मिश्रा- ने बताया की तहरीर के आधार पर दो नामजद समेत एक फर्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच शुरू कर दी है, सख्त कार्यवाही होगी।