हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पति पत्नी समेत तीन बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाइक सवार दंपति अपने तीन बच्चों के साथ बरेली से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वह सिंभावली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 सिखेड़ा गांव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति समेत तीनों बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी सुमित तोमर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति और उनके तीन बच्चे घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।