हापुड़। डीआईजी रेंज मेरठ कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों समेत तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तीन बदमाशों को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस व जनपद गाजियाबाद से चोरी की गई एक स्कूटी बरामद की गईं है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तालिब पुत्र सगीर निवासी राजपूत कालोनी आर्यनगर मुरादनगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को दिनेशनगर जाने वाले तिराहे से लोकेश पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड को हिण्डालपुर कट के पास से जबकि धर्मराज पुत्र रामवीर निवासी ग्राम शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा जनपद हापुड को सीटीए कट के पास गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लोकेश व धर्मराज थाना पिलखुवा के गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है।