जनपद हापुड़ के सिम्भावली में शुगर मिल का पेराई सत्र शुरु हुए साढे़ तीन माह का समय हो चुका है। मगर मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र के नाम पर मात्र छह करोड़ सात लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
सिम्भावली शुगर मिल का पेराई सत्र शुरु हुए साढे़ तीन माह का समय हो चुका है। वर्तमान पेराई सत्र का शुभारम्भ चार नवम्बर को किया गया था। जिसके बाद मिल द्वारा अभी तक 86 लाख 55 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की जा चुकी है।
जिसकी अमुमन कीमत दो अरब 97 करोड़ 73 लाख रुपये बनती है। लेकिन शुगर मिल द्वारा अभी तक वर्तमान पेराई सत्र का भुगतान के रुप में मात्र छह करोड़ सात लाख रुपये किया गया है। पेराई सत्र बीतने के साढ़े तीन माह बाद इतना कम भुगतान होने से किसानों में आक्रोश पनप रहा है।
भुगतान नहीं मिलने की समस्या के चलते किसानों को अपने परिवारों का भरण पोषण करने में दिक्कत आ रही है तो वहीं अनेकों किसान अपनी बेटियों के हाथ पीले करने में अपनी हसरत पूरी नहीं कर पा रहे है।