हापुड़ रेलवे ने श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयागराज में जनवरी 2025 से शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में पहुंचाने के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाले संगम एक्सप्रेस में तीन और सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
2025 में यूपी के प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेला में देशभर से लोग पहुंचेगे और ऐसे में रेलवे पर यात्रियों का अतिरिक्त भार पड़ेगा। कुंभ में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आवाजाही में परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने कुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
मेरठ से प्रयागराज के बीच रोजाना संगम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। 13 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य के 19 कोच हैं। कुंभ मेले को लेकर इस ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच लगाकर संचालन किया जाएगा। सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।