ठेकों से शराब चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
जनपद हापुड़ पिलखुवा की कोतवाली पुलिस ने शराब के ठेकों से कूमल लगाकर शराब चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान सिखैड़ा रजवाहे की पुलिया के पास से तीन आरोपी राजकुमार निवासी बड़ौदा हिन्दुआन, धर्मराज निवासी शाहपुर फगौता, विक्की निवासी गांव कुराली थाना जानी मेरठ को गिरफ्तार कर देशी शराब की 21 पेटी, दो पेटी अंग्रेजी शराब, फर्जी न.लगी बुलैरो कार व एक अवैध तंमचा दो कारतूस को बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपियो पर कपूरपुर,परतापुर मेरठ, पिलखुवा में आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम, चोरी आदि धाराओं में मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आवाश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।