हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह छिजारसी टोल प्लाजा पर कार को फ्री निकलवाने को लेकर कार सवार युवकों और टोल कर्मियों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। टोल अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा पर कार को फ्री निकलवाने को लेकर टोलकर्मियों से मारपीट करने वाले नईम पुत्र सुलेमान, मुजम्मिल पुत्र उमर मोहम्मद निवासी गांव नाहल थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और दानिश पुत्र अलाउद्दीन निवासी मोहल्ला केला भट्टा जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।