जनपद हापुड़ में नर्सिंग होम में काम करने वाली महिला की पुत्री को नर्सिंग होम संचालक द्वारा समझाना महंगा पड़ गया। युवती ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उससे बीस लाख रुपये की मांग कर डाली। रुपये न देने पर युवती ने मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पीड़ित की पत्नी ने कोर्ट में वाद दायर कर दो नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मोहल्ला महेश्वरीगंज निवासी जितेंद्र कुमार कंसल की पत्नी अनुराधा ने दर्ज मुकदमे में बताया कि उसके पति जितेंद्र कुमार कंसल का संजय विहार में एक अस्पताल है। पिछले कुछ वर्षों से मोनिका गौतम नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती थी। उसकी पुत्री गलत लोगों के संपर्क में थी। मोनिका गौतम ने उसके पति से गुहार लगाई कि वे बेटी को समझाने का प्रयास करें।
जिस पर उसके पति ने बेटी को बुलाकर उसकी माता के सामने समझाने का प्रयास किया। उसकी बेटी को कई बार समझाया, लेकिन वो समझने को तैयार नहीं थी। इस दौरान उसके पति ने उसका मोबाइल लेकर उसकी मां को दे दिया। जिससे वह और चिढ़ गयी।
जिससे बाद गुस्साई युवती कुछ अज्ञात लोगों के साथ नर्सिंग होम पर आई और उसके पति पर गलत आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी। कहा की अगर इसके बारे में किसी और बताया तो तुम्हे उल्टा फसा देंगे। इसके एवज में उसने बीस लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर आरोपियों ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
इस संबंध में उसके पति ने सभी तथ्यों सहित थाना अध्यक्ष हापुड़ कोतवाली को लिखित व मौखिक शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। एसपी को भी रजिस्टर्ड डाक से शिकायती पत्र भेजा गया लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर अब उसने न्यायालय की शरण ली है।