हापुड़। सरकार की ओर से पानी को अधिक से अधिक सुरक्षित करने के लिए जहां हर साल करोड़ों रुपये जल संचयन योजनाओं पर खर्च किए जा रहे हैं। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र के अपना घर कॉलोनी मे मुख्य चौराहे पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही के चलते जल निगम की पानी की मुख्य पाइप लाइन टूटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो रहा है।
ज़िम्मेदार इस पाइप लाइन को ठीक करने की कोई जहमत नहीं उठा रहे है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पाइप लाइन टूटने की शिकायत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका।
जिस कारण हज़ारों लीटर पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि नाली के साथ-साथ सड़क निर्माण मे घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही।