हापुड़ क ब्रजघाट में ज्येष्ठ पूर्णिमा का आगमन शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर हो गया, जिसके चलते शुक्रवार को भी बाहरी क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने गंगानगरी पहुंचकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं उदया तिथि होने के चलते शनिवार को (आज) मुख्य स्नान होगा। जिसमें भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा (आज) सुबह छह बजकर 31 मिनट तक रहेगी, जिसके चलते उदया तिथि पर स्नान की अधिक महत्ता है। लेकिन चंद्र तिथि के चलते भक्त स्नान और पूजन के लिए गंगा तट पर पहुंचे। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद अधिकांश भक्तों ने भगवान सत्यनारायण की कथा सुनकर दक्षिणा दीं। गंगानगरी में करीब 50 हजार श्रद्धालु पहुंचे। जिससे गंगा नगरी की रौनक बढ़ गई। वहीं पुष्पावती पूठ और लठीरा के तट पर भी स्नान हुआ।
पालिका ईओ मुक्ता सिंह ने बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के लिए गंगा में बैरिकेडिंग समेत अन्य व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाएं भी दुरुस्त हैं।