यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार पिछले साल के मुकाबले बढ़े 2530 छात्र
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार पिछले साल के मुकाबले 2530 छात्र बढ़े हैं, लेकिन एक परीक्षा केंद्र घट गया है। 16 जनवरी से प्री बोर्ड और 29 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। परीक्षा की तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है। बोर्ड की ओर से 45 केंद्रों की सूची भेजी गई थी, इस पर आपत्तियां मांगी गई।
करीब 42 आपत्तियां आने पर उनका निस्तारित किया गया है। वहीं, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में मानकों को पूरा न करने वाले विद्यालयों के नाम सूची से हटाए गए और नए विद्यालय जोड़े गए।
सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 43 केंद्र फाइनल किए गए। बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 27258 छात्र पंजीकृत थे, जो इस साल बढ़कर 29788 हो गए हैं।
इस साल 2530 छात्र बढ़े हैं, लेकिन केंद्र पिछले साल के मुकाबले एक कम हुआ है, ऐसे में सवाल उठता है कि ये केंद्र छात्रों के लिए पर्याप्त होंगे या नहीं। अधिकारी केंद्र पर्याप्त होने का दावा कर रहे हैं।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र निर्धारित संख्या के अनुरूप पर्याप्त हैं। परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, केंद्र व्यवस्थापक मानकों को पूरा कर रहे हैं।