जनपद हापुड़ में बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही डिपो में पांच रोडवेज बसें शामिल होने जा रही है। जिससे यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा। इसके साथ ही चुनाव ड्यूटी में गई बसों के वापस लौटने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
हापुड़ रोडवेज डिपो से बरेली, दिल्ली, हल्द्वानी, नोएडा, किठौर, मोदीनगर सहित विभिन्न रूटों पर 106 बसों का संचालन होता है। लेकिन यात्रियों की संख्या अधिक होने से ये बसें भी नाकाफी है। पिछले दिनों निकाय चुनाव ड्यूटी में 33 बसें चले जाने से डिपो में बसों की कमी होने से यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा।
चुनाव ड्यूटी में गई रोडवेज बसें भी वापस आ चुकी है। जिससे यात्रियों के सफर में आसानी होगी। बसों की कमी को देखते हुए डिपो के अधिकारियों द्वारा शासन से दस नई बसों की मांग की गई है। जिनमें से जल्द ही पांच बसें इस माह मिलने की उम्मीद है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक का कहना है कि यात्रियों की परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस माह के अंत तक डिपो को पांच नई बसें मिलने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सकेगी।