सरकारी योजना में आवेदन करना हो या पहचान साबित करने के लिए आधार की ही जरूरत पड़ती है। ये आधार बनवाना या अपडेट कराना किसी जंग से कम नहीं है। हाल ये है कि आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए आवेदकों को कामकाज छोड़कर सुबह से लंबी लंबी लाइनों में लग कर अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है। हापुड़ डाकखाना आधार केंद्र पर नोट बंदी के समय में लगी लंबी लाइनों की याद इस लाइन को देख कर लोगों को आ रही है।
हापुड़ में नया आधार कार्ड बनवाने व संशोधन कराने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बैंक व डाकघरों में काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतार में लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। आधार केंद्रों पर अचानक भीड़ उमड़ने का कारण अधिकारी आधार कार्ड में संशोधन कराने को बता रहे हैं। हापुड़ में सुबह 6 बजे से लोग लाइन में लगे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने वाले व जिन बच्चों की उम्र पांच साल से अधिक हो गई है, उनके आधार कार्ड बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने वाले अभिभावकों की भी भीड़ जुट रही है।
हापुड़ नगर के प्रधान डाकघर में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। डाकखाने में आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि का संशोधन कराने आए राजन, प्रदीप, रोहित, हनीफ व सोहनपाल आदि ने बताया कि वह तीन दिनों से आधार कार्ड में संशोधन के लिए दौड़ रहे हैं। सर्दी में डाकखाने के बाहर ही सुबह 6 बजे से अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। आधार कार्ड बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ बढ़ने के साथ ही नेटवर्क की समस्या भी बनी रहती है। ऐसे में लोगों को पूरा दिन कतार में गुजारना पड़ रहा है।
डाकखाना अधिकारियों की मानें तो सिर्फ जिला मुख्यालय के आधार कार्ड सेंटरों पर भीड़ जुट रही है। तहसील व ब्लॉक स्तरों पर उतनी भीड़ नहीं दिख रही है। इसका कारण है कि लोग जिला मुख्यालय पर ही संशोधन कराने के लिए आते हैं।
इतना ही नहीं आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चों को सुबह से शाम तक जद्दोजहद करना पड़ रहा है। हालत यह है कि सुबह छह बजे से ही अभिभावक आधार केंद्र पर अपने बच्चों को लेकर लाइन में लग जा रहे हैं। अभिभावकों ने भीड़ कम करने के लिए बुजुर्गों और बच्चों के लिए अलग सुविधाओं के साथ काउंटर लगाने और आधार कार्ड बनवाने की मांग की है। उनका कहना यह भी था कि आधार कार्ड के बिना बच्चों का स्कूल में दाखिला, राशनकार्ड, बैंक में खाता नहीं खुलता। बहु उपयोगी आधार कार्ड को बनवाने की नियमित व्यवस्था होनी चाहिए।