हापुड़। थाना धौलाना पुलिस ने कैब ड्राइवर से लूट की वारदात में शामिल एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से की गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि अप्रैल 2025 में बुलंदशहर के थाना पहासू निवासी कैब ड्राइवर पवन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, रेपिडो ऐप के जरिए चार अज्ञात लोगों ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से मसूरी तक की कैब बुक की थी। रास्ते में रात होने का बहाना बनाकर वे चालक को गांव पिपलेड़ा ले गए और वहां उसके मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पेन कार्ड छीनकर उसे कार से बाहर फेंक दिया। इसके बाद आरोपी उसकी कार लेकर फरार हो गए।
इ
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सोमवार को तीसरे फरार आरोपी समीर पुत्र शहजाद निवासी घूकना मोड़, शनि मंदिर के पास, थाना नंदग्राम, जनपद गाजियाबाद को भोलूपारा मानिकताला थाना क्षेत्र, हलीशहर, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में फरार चल रहे चौथे आरोपी की तलाश भी जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।