जनपद हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटियाना मीरपुर माजरा में चोरों ने सेवानिवृत्त दरोगा के घर को अपना निशाना बना लिया। चोर घर के दरवाजों के कुंदे काटकर सेफ में रखी दोनाली बंदूक, 2.50 लाख रुपये की नकदी, लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित अपनी पत्नी के साथ अपने घुटने का इलाज कराने के लिए दिल्ली एम्स अस्पताल गये हुए थे।
गांव निवासी सेवानिवृत दरोगा वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 16 सितंबर को वे घर का ताला लगाकर अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ घुटने का इलाज कराने के लिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल गए थे। यहां से वे दिल्ली में अपने चचेर भाई के पास रुक गए। 20 सितंबर की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वापस आने पर उन्होंने देखा कि घर के मुख्य दरवाजे के कुंदे कटे पड़े थे। जिसे देख वह घबरा गए, अंदर जाकर देखा तो कमरों के दरवाजों के कुदे भी चोरों ने काट रखे थे और यहां रखी सेफ का सामान बिखरा था। जिसे देख उनके होश उड़ गए। पैरो तले जमीन खिसक गई। जांच करने के दौरान चोर घर में रखी सेफ से दोनाली बंदूक, लगभग 2.50 लाख रुपये, लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 में दी। सूचना पर डायल 112 व थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। सोमवार को एएसपी विनीत भटनागर ने भी घटनास्थान का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चोरों के खिलाफ चोरी करने की धारा 305 व 331(4) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।