जनपद हापुड़ के पिलखुवा में परचून के थोक कारोबारी के गोदाम पर चोरी का मामला सामने आया है। बेखौफ चोर कूमल लगाकर लाखों की नकदी और सामान चोरी कर फरार हो गए। चोरी की यह घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित ने थाने पर अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बोरा मुदाफरा निवासी दीपक कुमार परचून का थोक कारोबारी है, रमपुरा-पबला मार्ग पर उसका गोदाम है। दीपक ने बताया कि चोर कूमल लगाकर गोदाम में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये और सामान चोरी कर ले गए। चोरी की सारी घटना गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि परचून के सामान का ट्रक आना था, जो रात नहीं उसी को देने के लिए गल्ले में रुपये रखे थे।
बृहस्पतिवार सुबह गोदाम में कूमल लगा देख घबरा गए। मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस ने चोर की तलाश में मुखबिरों का जाल बिछाया है। कैमरा की फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।