हापुड़/कुचेसर चौपला। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला स्थित रेलवे रोड पर फाटक के पास चोरों ने एक कोल्ड ड्रिंक के गोदाम से नगदी समेत लाखों की चोरी कर ली। चोरों ने छत के रास्ते कूमल कर गोदाम में प्रवेश कर लिया। गोदाम मालिक ने थाने में तहरीर दी है।
गांव बनखंडा निवासी अरुण त्यागी ने बताया कि उसका कुचेसर रोड चौपला में रेलवे फाटक के पास वंशिका ट्रेडर्स के नाम से कोल्ड ड्रिंक का गोदाम है। इसमें हापुड़ नगर के अहाता उग्रसैन निवासी अमित गोयल पहुंचे उसके साझेदार हैं। बुधवार की शाम को दोनों गोदाम का ताला लगाकर अपने-अपने घर चले गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह वह दोनों जब गोदाम का ताला खोलकर अंदर तो सामान बिखरा और गल्ला टूटा पड़ा था। चोर छत से कूमल कर गोदाम में दाखिल हुए थे।
बुधवार की रात शातिर चोरों ने कोल्ड ड्रिंक के गोदाम को अपना निशाना बना लिया। चोर यहां से 1.65 लाख रुपये की नकदी, एसी को क्षतिग्रस्त कर उसके स्टेबलाइजर और वाइफाई के राउटर को चोरी कर ले गए। इससे पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की वायर भी काट दी थी।
पीड़ित ने बताया कि पिछले वर्ष 5 अगस्त में भी चोरों ने गोदाम से सवा लाख रुपये चोरी कर लिए थे। जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि चोरी का खुलासा करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।