हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा में बंद मकान को शातिर चोरों ने अपना निशाना बना लिया। बंद मकान का चोर ताला तोड़ यहां से हजारों रुपये की नकदी व गहने चोरी कर हाथ साफ कर दिया। पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
गांव निवासी अंजना शर्मा ने बताया कि वह गांव स्थित अपने भाई के घर में एक कमरे में रह रही है। उसका गांव में ही एक मकान बन रहा है। मंगलवार की दोपहर वह अपने निर्माणाधीन मकान पर गई थी और उसके भाई का परिवार भी बाहर गया हुआ था।
जैसे ही वह घर पहुंची तो उसके कमरे घर का ताला टूटा हुआ था और संदूक सारा सामान भी बिखरा हुआ था। शातिर चोरो ने बंद मकान का फायदा उठाकर यहां से 50 हजार रुपये की नकदी व गहने चोरी कर फरार हो गए। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।