जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में रोडवेज बस स्टैंड में बने मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने दान पात्र चोरी कर लिया। मंदिर के दानपात्र में हजारों रुपये की राशि थी। यह घटना पुलिस पिकेट से 200 मीटर की दूरी पर हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले का जल्द खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।
शिव-पार्वती मंदिर के पुजारी राम सुशील तिवारी ने बृहस्पतिवार को कोतवाली में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार की रात वह मंदिर का ताला लगाकर अपने घर चले गए थे। चोर देर रात मंदिर में दाखिल हुए, चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ लिया। मंदिर में घुसे चोर दानपात्र चोरी कर ले गए।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे वह मंदिर पहुंचे, तो उन्हें घटना का पता चला। पुजारी ने बताया कि करीब तीन माह से दानपात्र नहीं खोला गया था, जिसके चलते उसमें 30 से 35 हजार रुपये की दान राशि होने की संभावना है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि मंदिर में चोरी के मामले में जांच की जा रही है। आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।