जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र की एलएन रोड पर स्थित ऑयल फैक्टरी में चोरों ने चांदी की मूर्ति समेत हजारों की चोरी कर फरार हो गए। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है।
थाना देहात क्षेत्र की एलएन रोड पर स्थित ऑयल फैक्टरी में चोरों ने बीती रात धावा बोलकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोर यहां से तीन गाड़ियों की चाबी, भगवान की चांदी की मूर्तियां, प्रिंटर, कंप्यूटर, सीसीटीवी, ऑफिस में लगी एलईडी आदि सामान चोरी कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राधापुरी निवासी तुषार गुप्ता की देहात थाना क्षेत्र में एलएन रोड पर गणेश एग्रो ऑयल नाम से फैक्टरी है। फैक्टरी में मस्टर्ड ऑयल की पैकिंग की जाती है। शनिवार की रात फैक्टरी में लगी टीन शेड की चादर में लगे एग्जॉस्ट फैन को खोलकर चोर फैक्टरी में प्रवेश कर गए। कार्यालय में घुसकर चोरों ने सामान चोरी किया और फरार हो गए।
रविवार की सुबह जब फैक्टरी मालिक फैक्टरी पहुंचे तो सामान फैला मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। इनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी फैक्टरी में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस इस प्रकार की घटना रोकने के लिए गंभीर नहीं है। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार का कहना है कि इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। चोरी की घटना का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।