हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर में परिवार की मौजूदगी में घर में चोरी की वारदात सामने आई है। बीती रात चोरों ने ग्राम प्रधान के भाई के घर को अपना निशाना बनाया। शनिवार की रात चोरों ने घर में घुसकर 15 हजार की नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देकर चोर संदूक को पास के खेत में फेंक कर भाग गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
ग्राम प्रधान सोमवीर के भाई विनयवीर कई सालों से कनाड़ा में रहकर काम करते हैं। जिस कारण गांव में बने मकान में उनकी पत्नी गीता अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं। गीता ने बताया कि शनिवार की शाम खाना खाने के बाद वह और बच्चे अपने कमरों में सो गए। रविवार की सुबह जागने पर देखा कि घर के दूसरे कमरों के दरवाजे खुले पड़े हैं।
दरवाजे खुले देखकर वह दंग रह गईं। कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ मिला। इसके अलावा अलमारी भी खुली हुई थी। जिसे देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण घर पहुंच गए। चोरी के बारे में जानकारी होने पर सभी लोगों ने आसपास तलाश करना शुरु किया, तो एक संदूक गांव के जंगल में खेत में पड़ा मिला।
गीता ने बताया कि चोर घर से करीब 15 लाख रुपये की कीमत के गहने और 15 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की और गांव के जंगल में भी पहुंचकर तलाशी ली। गीता ने चोरी के संबंध में तहरीर दी है।
सीओ स्तुति सिंह- ने बताया की कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की है। तहरीर के आधार पर चोरों की तलाश के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।