जनपद हापुड़ के पिलखुवा में चोरों ने शनिवार रात शाहपुर फगौता और सद्दीकपुरा स्थित तीन मकानों पर धावा बोल लाखों की नकदी और आभूषण चोरी कर लिया।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव शाहपुर फगौता निवासी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह मकान में ताला लगाकर अपनी बेटी की ससुराल गए थे। रात को चोरों ने धावा बोलकर मकान का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये की नकदी और लाखों कीमत के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए।
इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में रहने वाले उनके भाई नरेंद्र सिंह के घर पर भी धावा बोला। चोर वहां से भी इन्वर्टर बैटरी और पांच किलोवाट का स्टेबलाइजर चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोरों ने पशु व्यापारी इमरान के घर धावा बोल।
इमरान ने बताया कि उसकी पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके चलते पांच दिन से वह अपने गांव ढवारसी गया था। सद्दीकपुरा स्थित मकान पर लॉक लगा था।
रात को चोरों कटर से लॉक को काट अंदर प्रवेश हुए और हजारों रुपये की नकदी और लाखों के गहने चोरी कर ले गए। पड़ोसियों की सुचना पर रविवार घर पहुंच मामले की सूचना पुलिस दी। घटना के बाद से लोग दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं।
पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इसके अलावा चोर पबला गांव के किसान भगवत के घेर से भैंस चोरी कर ले गए है। किसान ने बताया कि भैंस की कीमत करीब एक एक लाख रुपये है। इससे किसानों में रोष है पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामलों की जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को गिरफ्तार कर मामलों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।