जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली बाबूगढ़ इलाके के अंतर्गत गांव उपैड़ा में एक मोबाइल टावर की 19 बैट्ररी चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ में उपैड़ा में बीएसएनएल का एक मोबाइल टावर लगा हुआ है। देर रात चोरों ने टावर से 19 बैट्ररी चोरी कर ली। जिसके बाद गांव में इस कंपनी से जुड़े मोबाइल के टावर बंद हो गए।
नेटवर्क की समस्या होने पर लोग परेशान हो गए। टावर बंद होने की शिकायत लोगों ने फोन पर दी। इसके बाद कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे। जहां उन्होंने देखा कि बैट्ररी चोरी हो चुकी है।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। देर शाम तक आसपास के इस कंपनी से जुड़े उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।